उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा

1/20/2019 8:30:53 PM

गुजरात: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हरियाणा राज्य में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रशंसा की। एम. वेंकैया नायडू गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात-2019 के समापन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक राज्य बताते हुए इसका श्रेय प्रदेश की वर्तमान सरकार को दिया। सम्मेलन में गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली तथा गुजरात के मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी सहित केंद्र व राज्य सरकार के अनेक मंत्री भी उपस्थित थे।

रविवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हुए वाइब्रेंट गुजरात-2019 के समापन सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित योजनाओं और कार्यक्रमों से भारत 21वीं सदी का शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। उन्होंने मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि से देश को सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ किया है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले चार वर्ष के दौरान औद्योगिक विकास की दिशा में अनेक सार्थक कदम उठाए गए हैं। उद्योगों से संबंधित 70 सेवाओं को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नीति  के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत हरियाणा सरकार ने चार नई नीतियां जोकि आईटी एंड ईएसडीएम, स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप, कम्यूनिकेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर तथा साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी तैयार की हैं। 

वाइब्रेंट गुजरात 2019 के मंच से निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य के सुदृढ़ तंत्र व निवेशकों के लिए अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गुजरात सरकार को बधाई भी दी।

Shivam