गन्नौर नगरपालिका के उपाध्यक्ष की कुर्सी गई, बहुमत से पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 03:42 PM (IST)
गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगरपालिका में पार्षदों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गन्नौर एसडीएम मनीष फोगाट ने की। इस दौरान 17 पार्षदो में से 13 पार्षद बैठक में पहुचें जबकि नपा उपाध्यक्ष सहित 3 पार्षद बैठक से गायब रहे। वहीं 13 पार्षदों ने नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी जताई और उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया।
गन्नौर नपा उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा से 13 पार्षद काफी समय से नाराज चल रहे थे। जिसको लेकर पार्षदो ने उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद 3 जनवरी को मीटिंग रखी गई, लेकिन एसडीएम मीटिंग में नहीं पहुचें। इसके बाद नाराज पार्षदों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और एसडीएम पर राजनीतिक दबाव के चलते बैठक में नहीं पहुचने के आरोप भी लगाए थे।
17 में से 13 पार्षदों थे खिलाफ
हाईकोर्ट में जाने के बाद 10 जनवरी की तारीख तय हुई और आज बैठक में नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पेश किया गया। वहीं पार्षद कृष्ण ने बताया कि विकाश कार्यों को लेकर सभी पार्षदों की अनदेखी की जा रही थी। इसलिए 13 पार्षदों ने दिनेश अदलखा के खिलाफ थे और अविश्वास जताया गया।
जल्द कराए जाएंगे चुनाव-एसडीएम
वहीं गन्नौर एसडीएम मनीष फोगाट ने बताया कि अविश्वास के लिए 2 तिहाई से ज्यादा पार्षदों ने अविश्वास जताया है। दिनेश अदलखा के खिलाफ 17 में से 13 पार्षदों खिलाफ थे। जबकि एक नगरपालिका चेयरमैन ने अपने वोट का प्रयोग नहीं किया। अब जल्द ही तारीख तय कर नपा उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जायजा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)