शातिर चोरों ने किस्त नहीं भरने पर फर्जी एजेंट बनकर ले गए टैक्टर, मामला दर्ज

2/18/2023 8:46:29 PM

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): कहते है कि कंगाली में आटा गिला होता है और मनुष्य के पास विपदा में ही विपदा आती है। ऐसा ही घटना शहर में देखने को मिला है,जहां हरप्रीत सिंह पुत्र जीत सिंह से शातिर चोरों ने किस्त न भरने की एवज में फर्जी एजेंट बनकर उसके ट्रैक्टर उठा ले गए। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात धारा 420,406,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि पीड़ित महिंद्रा कोटक कम्पनी से फाइनेस करवा कर अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए किस्त पर ट्रैक्टर खरीदा था। कुछ समय तक तो वह ट्रैक्टर की किस्त भरता रहा, लेकिन गत कुछ समय से आर्थिक तंगी के चलते वह किस्त नहीं भर सका। इसक भनक कुछ लोगों को लग गया। जिसके बाद उसके दरवाजे पर पहुंच गए और फर्जी एजेंट बताकर उसके घर ट्रैक्टर उठा ले गए।

वहीं ट्रैक्टर मालिक कंपनी के पास पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिंसक गई। कर्मचारियों ने बताया कि उनका कोई भी एजेंट ट्रैक्टर नहीं लाया है। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)               

 

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma