Video conferencing के जरिए सीएम खट्टर ने 2 कॉलेजों का किया शिलान्यास

2/10/2017 4:17:14 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):फरीदाबाद जिले में बनने वाले 2 कॉलेजों का आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया। मंत्रियों की माने तो अगले सैशन से फरीदाबाद की छात्राओं को ये कॉलेज समर्पित कर दिए जाएंगे। फरीदाबाद में दूसरा कॉलेज बल्लभगढ़ खंड के गांव मोहना में बनेगा। इस कॉलेज का भी मितौली गांव से ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिलान्यास किया। फरीदाबाद के जिला उपायुक्त समीर पाल सरोव गांव के सरपंच की माने तो दोनों गांवों में बनने वाले कॉलेजों में करीब 10-10 एकड़ जमीन भवन बनाने के लिए ली गई है। इन कॉलेजों के निर्माण में करीब 12 करोड रुपए की लागत आएगी। 1 साल के अंदर इन कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं, केंद्रीय न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की माने तो बहनों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार में आज प्रदेश में एक साथ 22 कॉलेजों का शिलान्यास किया है। फरीदाबाद जिले में 2 कॉलेज है जबकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 4 कॉलेज ग्रामीण इलाके में खोले जाएंगे।