रिश्वत लेते क्लर्क का वीडियो वायरल, 500-500 के नोट लेता केमरे में हुआ कैद (VIDEO)

12/17/2020 5:25:54 PM

फतेहाबाद (रमेश): हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मनोहर सरकार दावा करती है, लेकिन इन्हीं दावों को सरकारी कर्मचारी खोखला साबित कर रहे हैं। इसी के तहत फतेहाबाद के भुना खंड शिक्षा विभाग कार्यालय के एक क्लर्क की रिश्वत लेते की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो के मुताबिक क्लर्क भुना इलाके के गांव सांचला के एक प्राइवेट स्कूल संचालक से 12 हजार रुपये कि रिश्वत ली। 

क्लर्क ने स्कूल संचालक से 20 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन 12 हजार में डील फाइनल हुई। दरअसल, क्लर्क कोविड-19 के चलते एक प्राइवेट स्कूल बंद पड़ा था। जिसको खोलने की एवज में क्लर्क ने ये रिश्वत मांगी। क्लर्क ने स्कूल संचालक को कहा कोविड में अगर स्कूल खोलना है तो 20 हजार लगेंगे, नहीं तो खंड शिक्षा अधिकारी छापे मारेंगे। वायरल वीडियो में क्लर्क 500-500 के नोट लेता दिखाई दे रहा है। 

vinod kumar