सोशल मीडिया पर छाया हरियाणा का किसान, जानिए ऐसा क्या किया जो हो रहा वायरल (VIDEO)

2/7/2021 8:30:18 PM

झज्जर (प्रवीण कुमार): सोशल मीडिया पर इन दिनों झज्जर का किसान जितेंद्र बबला पूरी तरह से छाया हुआ है। किसान आंदोलन के लिए केंद्र सरकार को सचेत करने के लिए मशहूर गायक अजय हुड्डा द्वारा बनाया गया गाना मोदी जी थारी तोप कडै हम दिल्ली आगे वाले गाने पर किसान जितेन्द्र बबला अपनी समिति की गाड़ी पर नाचते हुए नजर आ रहे है। पूरी सोशल मीडिया पर किसान जितेंद्र बबला का इस गाने पर किया गया नाच खूब धूम मचा रहा है। 

रविवार को अपने इसी वायरल वीडियो पर खुश होते हुए किसान जितेन्द्र बबला मीडिया से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि यह वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस वाले दिन दिल्ली में आयोजित होने वाली ट्रैक्टर परेड के दौरान नांगलोई क्षेत्र का है। उन्होंने अपनी समिति के साथ यहां इस गीत पर नाचते हुए केन्द्र सरकार को एक तरह से सचेत करने का काम किया है। 

किसान जितेन्द्र बबला जाट आरक्षण संघर्ष समिति झज्जर के जिलाध्यक्ष है, उनकी समिति ने किसान आंदोलन को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दे रखा है। जितेन्द्र बबला के अनुसार उन्होंने अपनी समिति के पदाधिकारियों के साथ टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर, डिघल टोल, कितलाना टोल पर जाकर न सिर्फ समर्थन दिया है, बल्कि किसान आंदोलन में हर रोज जो भी समिति की तरफ से मदद बनती है वह की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि वह भाईचारे को बनाने में विश्वास रखते हैं। आज भी उनकी समिति यही चाहती है कि किसान आंदोलन शांतिप्रिय ढंग से चले और सभी में भाईचारा कायम रहे। इस दौरान उसी गीत पर नाचते हुए अपनी समिति के पदाधिकारियों के साथ मीडिया के सामने भी किसान जितेन्द्र बबला ने ठुमके लगाए। जितेन्द्र बबला ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन वह असफल रही हैं। वह यह भी मानते हैं कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे तो किसानों की समस्या का हर हाल में समाधान हो जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar