VIDEO: अचानक गोवंश के झुंड ने शख्स पर किया जानलेवा हमला, देखिए दिल दहला देने वाला दृश्य
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 08:00 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर में बेसहारा गोवंश ने बाइक सवार दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों उसे पशुओं को भागकर दुकानदार को बचाया और अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला नई बस्ती के रहने वाले सुरेंद्र सोनी की मोती चौक पर हार्डवेयर की दुकान है। सुरेंद्र सोनी रात को दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान गली में बैठे गौवंशों में से एक गाय ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
बचने की कोशिश करता रहा दुकानदार
गाय के हमला करने के बाद सुरेंद्र सोनी बाइक समेत नीचे गिर गया, मगर गाय का हमला कर रहती रही। इसी दौरान सांड़ ने भी उन पर हमला कर दिया। करीब एक मिनट तक दुकानदार उनसे बचने की कोशिश करता रहा। यह देख आसपास के लोग उसे बचाने के लिए मौके पर दौड़े, मगर गाय उनके पीछे भी दौड़ पड़ी। बाद में लोगों ने गोवंश को खदेड़ कर दुकानदार को बचाया। उसके बाद दुकानदार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा प्रशासन
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से बेसहारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि पशुओं को पकड़ने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। कुछ को गोशाला भी भेजा गया है, लेकिन शहर में सैकड़ों बेसहारा पशु घूम रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)