गड्ढे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सिंचाई विभाग की टीम ने तुरंत की कार्रवाई

12/20/2019 11:16:01 AM

टोहाना (वधवा) : गांव लोहाखेड़ा में फतेहाबाद ब्रांच नहर किनारे एक गड्ढे के खुले होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की टीम ने तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया। सिंचाई विभाग द्वारा नहर की स्ट्रैंथ की जांच करने के लिए यह गड्ढा किया गया था, लेकिन गुरुवार को गांव के लोगों ने इस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

गुप्तचर विभाग की टीम को जब सूचना लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के एक्स.ई.एन. धूप सिंह को दी, जिनके निर्देशानुसार जे.ई. मौके पर गए तथा बोरवैल को बंद क रवाया। ग्रामीणों ने वायरल वीडियो में कहा कि नहर के किनारे गड्ढा होने से भय का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते कोई भी बच्चा या पशु इसमें गिर सकता है। 

एक्स.ई.एन. ने बताया कि नहर की स्टै्रंथ की जांच करने के लिए गड्ढा किया जाता है जिसे समय पर बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बरसात के चलते कई बार मिट्टी भी धंस जाती है, सूचना मिलने के बाद पवन नैन जे.ई. को मौके पर भेजकर उसे बंद करवा दिया है।
 

Isha