विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया काबू

9/26/2019 12:27:33 PM

अम्बाला शहर (रीटा/सुमन): राज्य सतर्कता ब्यूरो, अम्बाला ने 35,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए बुधवार को 1 हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया हैड कांस्टेबल रमेश कुमार पंजोखरा थाने में तैनात है। 

विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सुरेश कौशिक ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्यूरो को जीरकपुर निवासी प्रदुमन कुमार की एक शिकायत मिली थी जिसमें उसने कहा था कि पंजोखरा थाने का एक हैड कांस्टेबल रमेश कुमार उसके खिलाफ  कबूतरबाजी के आरोप की एक शिकायत की जांच कर रहा है। उसने शिकायत को रफा-दफा करने के लिए उससे 1 लाख रुपया मांगा था लेकिन बाद में 35,000 रुपए में फैसला हो गया। 


छानबीन करने में मामले में कुछ तथ्य सामने आए जिसके चलते ब्यूरो ने विभाग के एक इंस्पैक्टर की अगुवाई में एक छापा दल गठित किया। आज जब शिकायतकत्र्ता हैड कांस्टेबल को 35,000 रुपए सौंप रहा था तो ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों काबू कर लिया और उसके कब्जे से रुपए भी बरामद कर लिए। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ  भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Isha