पटवारी को रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा, 8000 में हुआ था सौदा

3/25/2021 2:10:29 PM

फतेहाबाद (रमेश): जमीन की गिरदावरी करने की एवज में एक पटवारी को रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। पटवारी को किसान से रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 

इस बारे विजिलेंस के डीएसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें गांव ढिंगसरा के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके गांव का पटवारी उनकी जमीन की गिरदावरी करने के एवज में 10000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसमें से 5000 रूपए वो पहले दे चुका है, लेकिन अब बाकी 5000 न देने पर उसे चक्कर कटवा रहा है। 

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने फतेहाबाद प्रशासन से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की और और पूरी तैयारी के साथ करेंसी नोटों पर केमिकल लगाकर शिकायतकर्ता को सौंप दिए, और उन्हें पटवारी को देने को कहा। जैसे ही शिकायत कर्ता ने पटवारी को करेंसी नोट पकड़ाए, योजना के अनुसार विजिलेंस ने मौके पर ही पटवारी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ करप्शन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Vishal sharma