विजिलेंस टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते ASI को किया काबू, जानें क्या है मामला (VIDEO)

4/30/2022 1:41:54 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र) : आए दिन विजिलेंस टीम एक्शन मोड़ में है। जहां विजिलेंस टीम ने चरखी दादरी के थाने के एएसआई विक्रम सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। एएसआई कब्जे से 25 हजार रुपए बरामद किए हैं। 

जानकारी के मुताबिक गांव चरखी निवासी सुनील के भाई पर फरवरी महीने में दादरी सदर थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। सुनील का तर्क था कि उसका भाई बेवजह केस में फसाया जा रहा है। मामले की जांच एएसआई विक्रम सिंह कर रहा था। सुनील ने एएसआई विक्रम से संपर्क किया तथा अपनी बात रखी। 

वहीं एएसआई ने सुनील के भाई को केस से निकालने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी तथा कहा कि रिश्वत नहीं देने पर रिमांड पर लिया जाएगा। जबकि सुनील अपने भाई को निर्दोष बता रहा था। इसके बाद सुनील ने हिसार विजिलेस को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद भिवानी विजिलेंस टीम ने सुनील से संपर्क किया। शुक्रवार को विजिलेंस टीम दादरी पहुंची तथा सुनील को रंग लगाकर 25 हजार रुपए दिए। इसके बाद सुनील रुपए लेकर पुलिस थाने में पहुंच गया। जहां सुनील ने एएसआई विक्रम को पैसे थमा दिए। पैसे लेते ही विजिलेंस टीम ने दबिश देकर एसआई को रंगे हाथों काबू कर लिया। इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने कहा कि एएसआई से रुपए बरामद किए गए हैं। एएसआई ने चरखी निवासी एक व्यक्ति को मामले से निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana