विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते क्लर्क को किया काबू, प्रॉपर्टी ID बनाने की एवज में मांगे थे रुपए

6/10/2022 4:38:08 PM

जींद : जींद जिले में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने प्रॉपर्टी ID बनाने की एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते नगर परिषद के क्लर्क को रंगे हाथो काबू किया है। क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी मुताबिक मंडी सैनियान हांसी निवासी अजय ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसने जींद नगर परिषद में प्रॉपर्टी ID बनवानी थी। जिसकी एवज में प्रॉपर्टी क्लर्क नरेश ने उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की। 5 हजार रुपए उसे पहले दे दिए गए, जबकि वह 5 हजार रुपए और मांग रहा था। शिकायत के आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। 

वहीं टीम ने डयूटी मैजिस्टेट से हस्ताक्षर करवा व पाउडर लगा शिकायतकर्ता को 500-500 के 10 नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर प्रॉपर्टी ID एवं टैक्स क्लर्क नरेश ने शिकायतकर्ता को DC कार्यालय के सामने पार्क में बुला लिया। रिश्वत राशि थमाए जाने के बाद इशारा मिलते ही छापामार टीम ने क्लर्क नरेश को काबू कर लिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana