आंगनवाड़ी वर्करों का जोरदार प्रदर्शन, जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दी चेतावनी

11/26/2021 4:02:01 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़):  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को आंगनवाड़ी वर्करों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा। आंगनवाड़ी वर्कर सरकार द्वारा कॉशन ट्रैकर पर ऑनलाइन काम कराने से ज्यादा नाराज दिखाई दी। आंगनवाड़ी वर्करों का कहना था कि उन्होंने ऑनलाइन काम करने पर हाई कोर्ट से स्टे ले रखा है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार के निर्देश पर विभाग उनसे कॉशन ट्रैकर पर ऑनलाइन काम करना चाहता है जो कि एक जैसे न्यायालय की अवमानना है। 

उन्होंने कहा की विभिन्न मांगों को लेकर उनके संगठन और सरकार के बीच साल 2018 में एक समझौता हुआ था। उस समझौते में जो तय हुआ था आज तक लागू नहीं किया गया है। उनकी मांग है की सरकार उनकी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द उनके संगठन को वार्ता के लिए बुलाए अन्यथा 8 दिसंबर को पूरे हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर ताला बंद और कलम बंद हड़ताल कर देंगी। आंगनवाड़ी वर्करों ने आशा वर्करों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल में आशा वर्कर को 1000 पर मानदेय दिए जाने की बात कही थी जो कि सरकार ने निरस्त कर दी है। जिसकी रिपोर्ट सरकार आंगनवाड़ी वर्करों से मांग रही है। आंगनवाड़ी वर्कर पर पहले ही काम का दबाव रहता है। सरकार को यह वापस लेना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Isha