राम मंदिर निर्माण की खुदाई में मिली मूर्तियां, विज ने बाबरी मस्जिद के पैरोकारों को दी बड़ी नसीहत

5/21/2020 3:44:25 PM

चंडीगढ़ (धरणी): लॉकडाउन 4.0 के बीच अयोध्या में एक बार फिर राम मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हाे गया है। प्रशासन से इजाजत के बाद ट्रस्ट की ओर से राम जन्मभूमि परिसर को समतल करने का काम शुरू हुआ, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान हो गया। यहां समतलीकरण के दौरान काफी पुरानी मूर्तियां मिलीं।
 
राम जन्मभूमि पर खुदाई के दाैरान प्राचीन मूर्तियां मिलने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट कर बाबरी मस्जिद के सभी पैरोकारों काे नसीहत दी है। उन्हाेंने उन्हाेंने ट्वीट कर लिखा कि रामंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली मूर्तियां और अन्य मन्दिर की सामग्री बाबरी मस्जिद के सभी पैरोकारों से कह रही हैं कि वह अयाेध्या की और मुहं करके हाथ जोड़ कर प्रभु राम से माफी मांगें।

बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए जमीन समतल करने का काम चल रहा है। इस दौरान यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और नक्काशीदार खंबो के अवशेष मिले हैं। राम जन्मभूमि परिसर में 11 मई से जमीन को समतल करने और बैरीकेडिंग हटाने का काम किया जा रहा है।

 

Edited By

vinod kumar