रेप केस में पुलिस की ढिलाई पर ''गब्बर'' ने दिखाया रौद्र रूप, गोहाना DSP को लगाई फटकार...भिवानी SP को कड़ा निर्देश

1/27/2024 7:32:25 PM

अंबाला/ चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दुराचार पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गोहाना डीएसपी को फटकार लगाई और दर्ज मामले में कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। इसी तरह, दुराचार के अन्य मामले में भिवानी के एसपी को भी मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए बोले कि “महिला अपराधों में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करेंगे”।  विज आज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। 

गोहाना डीएसपी को विज ने लगाई कड़ी फटकार

गोहाना से आई दुराचार पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। डीएसपी उसी व्यक्ति के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं। डीएसपी की कार्यप्रणाली से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी गोहाना को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसी तरह, भिवानी से आई महिला ने दुराचार के मामले कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। महिला ने बताया कि पुलिस ने दुराचार का केस दर्ज करने के बाद से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस फैसले के लिए दबाव बना रही है। विज ने एसपी, भिवानी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। 

'आंगनबाड़ी में बदमाशों के जबरन दाखिल होने पर एसपी को कार्रवाई के निर्देश'

यमुनानगर से आई आंगनबाड़ी वर्कर ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि थाना छप्पर क्षेत्र में आंगनबाड़ी में प्रतिदिन बदमाश जबरन दाखिल हो जाते हैं।  वहां पर बदमाशी करते हैं। इसके अलावा, वहां बैठकर ताश भी खेलते हैं। महिला का आरोप था कि पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई नहीं की है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी, यमुनानगर को फोन करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी में कैसे बदमाश दाखिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। 

'सिपाही का आरोप उसे मामले में गलत फंसाया'

अम्बाला से आए सिपाही ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसने ईमानदारी से अपनी नौकरी की है, मगर कुछ समय पूर्व उसे एक झूठे मामले में फंसाया गया जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा। इस मामले को लेकर उसकी प्रमोशन पर भी असर पड़ा। उसका आरोप था कि जो केस उस पर दर्ज किया गया वह गलत था और उसके पास केस से जुड़े प्रमाण भी हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी, हरियाणा को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले में पुन: जांच के निर्देश दिए। 

अमेरिका में वर्क वीजा के नाम पर 42 लाख रुपए  की ठगी

गृह मंत्री को कुरुक्षेत्र से आई महिला फरियादी ने उसके बेटे को अमेरिका में वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया। महिला का आरोप था कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के बजाए किसी अन्य देश में भेजा गया और बीते वर्ष मार्च माह से उसके बेटे का अब नंबर भी नहीं मिल रहा है। वह कहां है यह परिवार को नहीं पता, गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।  इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आई महिला ने उसके बेटे को दुबई भेजने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दी। आरोप था कि वर्क वीजा के नाम पर उससे यह ठगी की गई। वहीं, अम्बाला निवासी महिला ने उसके पति को ओमान में वर्क वीजा के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी करने के आरोप लगाए। इन मामलों में भी गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Editor

Saurabh Pal