कबूतरबाजी के मामलों में विज ने दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

5/20/2022 9:37:40 AM

अंबाला: प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कबूतरबाजी के दो मामले गृह मंत्री के समक्ष आए, जिन पर संबंधित जिलों के एसपी को फोन कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

गृह मंत्री विज ने कहा कि कबूतरबाजी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक साढ़े पांच सौ के करीब मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। अब जो केस सामने आ रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भेजी गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा छावनी निवासी व्यक्ति ने सेवा समिति चौक के पास हुई चोरी के मामले में कार्रवाई करने की मांग रखी, जिस पर गृह मंत्री ने कैंट थाना पुलिस को मामला दर्ज कर छानबीन करने के निर्देश दिए।

 

Content Writer

Isha