LOCKDOWN का उल्लंघन करने वालों को VIJ ने दिया कोरोना से मरने वालों का वास्ता, बोले नहीं माने तो बढ़ाएंगे सख्ती

5/4/2021 7:40:43 PM

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ-साथ बढ़ रही मृत्यु दर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है...यहां तक की आलम ये हो गया है कि ना तो अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह बची और ना ही शमसान घाटों में मृत मरीजों का संस्कार करने के लिए जगह बची है...हालात ये हो गए हैं की अस्पताल भी ऑक्सीजन की कमी के चलते त्राहि-त्राहि कर रहे हैं...इसी को देखते हुए हरियाणा में तो 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया है...लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले घर से बहार निकल रहे हैं...ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों को बड़ी चेतावनी देते हुए लोगों से अपील भी की है... अनिल विज ने सड़कों पर निकल रहे लोगों को कोरोना से मरने वालो के आंकड़ों का वास्ता देकर कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें , नहीं तो उन्हें मजबूर होकर सख्ती और बढ़ानी पड़ेगी...

News Editor

Kapil Kumar