पाक विदेश मंत्री पर गृह मंत्री विज का फूटा गुस्सा, बोले- दिमागी संतुलन खो चुके हैं बिलावल भुट्टो
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 10:56 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर देशभर के बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भुट्टो का पुतला फूंक कर विरोध जताया जा रहा है। इस बीच सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि, बिलावल भुट्टो अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान में बुरे हालात हैं। वहां के लोग भूखे मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की फैक्ट्रियां चलाने वाले पाकिस्तान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी करना यह दर्शाता है कि उनके नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।
विज ने कहा कि, चाणक्य ने अपने एक श्लोक में कहा था कि जब आदमी हार जाता है या हारने लगता है, तो वह अपना दिमागी संतुलन खो देता है। इसी प्रकार बिलावल भुट्टो भी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं।
विपक्ष भी चीन व पाकिस्तान की भाषा बोलता है : विज
राहुल गांधी द्वारा चीन को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सेनाएं डटकर बॉर्डर के पर खडी हुई हैं। भारतीय सेना के जवानों ने चीन की सेना को खदेड़ने का काम किया है। हर व्यक्ति ने टेलीविजन पर देखा है, लेकिन भारत का विपक्ष इस बात को बार-बार उठा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सेना पहले इनका जवाब दे या सीमा पर बैठे दुष्मनों को जवाब दे। विज ने कहा कि देश के तथाकथित नेता चीन की भाषा बोलते हैं, पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई होती है तो पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।
हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा और विश्वास है - विज
उन्होंने कहा कि ‘‘हमें अपनी सेना पर पूरा गर्व व विश्वास रखना चाहिए। सेना की बहुत सारी बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकती है ये युद्ध का सिद्धांत हैं। उनको बताया नहीं जा सकता है, सेना पर विश्वास रखना होता है, हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा और विश्वास है’’। विज ने कहा कि ‘‘हम सेना को कहेंगे कि सीमा पार दुश्मनों से आप निपटो, सीमा के अंदर बैठे दुश्मनों से हम निपटेंगें’’। उन्होंने कहा कि हमारी सेना की ताकत बढ रही है और यह और भी अच्छी बात है कि राफेल जैसा युद्ध विमान, जिसकी मारक क्षमता बहुत ज्यादा है, वो हमारे देश में आ चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)