अस्पताल से लौटकर भावुक अंदाज में विज, बोले- तुम्हारी दुआओं से ही मैं जिंदा हूँ, मैं तो एक छोटा सा परिंदा हूँ

9/1/2021 3:33:00 PM

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बीते रोज PGI से डिस्चार्ज होकर सीधे अपने कार्यालय जा पहुंचे थे , जिसके बाद देर शाम अपने निवास पर अंबाला पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने रेड कार्पेट पर फूलों की बरसात के बीच अनिल विज का स्वागत किया। बेहद गंभीर स्थिति होने के बावजूद स्वस्थ होकर लौटे विज घर पहुंचे तो एक बार फिर अनिल विज के निवास पर फरियादियों की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। जहाँ अनिल विज फिर लोगों की सेवा में जुट गए हैं।

अस्पताल से लौटे अनिल विज आज पूरी तरह भावुक नजर आए और विज ने अपनी भावनाएं कविता के जरिये बयां की  जिसमें उन्होंने कहा कि "मैं तो एक छोटा सा परिंदा हूँ और अगर आज जिंदा हूँ तो ये कार्यकर्ताओं , प्रदेश की जनता की दुआओं से ही जिंदा हूँ और अगर उन्हें कुछ हो जाता तो वो इसी बात से शर्मिंदा रह जाते की वो लोगों की सेवा और नहीं कर पाए।

अनिल विज ने बताया कि उनका काम ही उनका जुनून है और वो बिना काम के नहीं रह सकते। अनिल विज ने कहा कि उन्हें काम करने से ही आराम मिलता है और यही वजह थी कि वो चाहे PGI में रहे हों या मेदांता दोनों ही जगह रोज़ाना सैंकड़ों फाइलें निपटाते थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha