नए संसद भवन पर सियासी घमासान करने वालों पर अनिल विज का तंज, बोले- बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ?
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): देश के नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत 21 पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही हैं। वहीं इसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विरोध करने वालों से पूछा है कि यह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ?
नए संसद भवन का जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं वह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई है। क्या अब वह कभी भी इस नए संसद भवन में नहीं आएंगे और इसलिए संसद भवन में आने के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे ?
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 27, 2023
गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है कि नए संसद भवन का जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं क्या वह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ? क्या अब वह कभी भी इस नए संसद भवन में नहीं आएंगे ? और इसलिए संसद भवन में आने के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे ?
विज ने कहा कि उनका यह मानना है कि जो भी राजनीतिक पार्टियां लोकतंत्र रूपी इस नए मंदिर का विरोध कर रही हैं, उन पार्टियों का हर देशभक्त व्यक्ति को बहिष्कार कर देना चाहिए। विज ने कहा कि विपक्ष का विरोध करना जायज है, लेकिन हर अच्छे काम का विरोध करना ठीक नहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा