नए संसद भवन पर सियासी घमासान करने वालों पर अनिल विज का तंज, बोले- बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ?

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  देश के नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत 21 पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही हैं। वहीं इसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विरोध करने वालों से पूछा है कि यह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ?

 

गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है कि नए संसद भवन का जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं क्या वह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ? क्या अब वह कभी भी इस नए संसद भवन में नहीं आएंगे ? और इसलिए संसद भवन में आने के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे ?



विज ने कहा कि उनका यह मानना है कि जो भी राजनीतिक पार्टियां लोकतंत्र रूपी इस नए मंदिर का विरोध कर रही हैं, उन पार्टियों का हर देशभक्त व्यक्ति को बहिष्कार कर देना चाहिए। विज ने कहा कि विपक्ष का विरोध करना जायज है, लेकिन हर अच्छे काम का विरोध करना ठीक नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static