50 बेड से ज्यादा वाले अस्पताल को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाना अनिवार्य: विज

5/3/2021 11:55:40 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य व निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 50 बेड से ज्यादा के सभी अस्पतालों को अपना ऑक्सीजन जनरेटर जनरेशन प्लांट लगाना अनिवार्य करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोविड के अनुभवों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि नए अस्पताल को परमिशन तभी मिलेगी जब वह प्लांट लगा लेंगे। पुराने सभी अस्पतालों को 6 माह का समय ऑक्सीजन जनरेटर जनरेशन प्लांट लगाने के लिए दिए गया है।

विज ने कहा कि कई-कई सौ करोड़ के प्राइवेट अस्पतालों को बनाने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ऑक्सीजन जनरेटर जनरेशन प्लांट होना चाहिए। मगर जिन लोगों ने इन आदेशों की उल्लंघना की तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की अभी कमी है। वर्तमान में हरियाणा में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि उन्हें 252 मीट्रिक टन ही मिल रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य तकनीकी दिक्कतें भी पेश आ रही हैं। 2 दिन पहले रुड़की में ऑक्सीजन प्लांट में दिक्कतें आ गई थी। कई बार ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन में भी दिक्कतें हो जाती हैं। सभी दिक्कतों के बावजूद सरकार प्रदेश में ऑक्सीजन मुहैया करवाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

विज ने कहा कि आज सोमवार को हरियाणा में कुल 210 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति विभिन्न जिलों में की गई है। जिनमें अम्बाला में 8 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन रुड़की, भिवानी में 3.50 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत, चरखी दादरी 1 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत, फरीदाबाद में 21 मीट्रिक टन टैंकर व अँगुल, फतेहाबाद में 4 मीट्रिक टन एमएसएमई हिसार,गुरुग्राम में 40 मीट्रिक टन जिनमें 6 एयर लिक्विड ऑक्सीजन व 20 टैंकर, 20 भिवानी इनॉक्स, झज्झर 14 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से व 9 विभिन्न एम्स से, जींद में 4 मीट्रिक टन एयर लिक्विड पानीपत, कैथल में 2 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से, करनाल में 12 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन  जिनमें से 2 पानीपत व 10 टैंकर, कुरुक्षेत्र-6 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन जिनमें से रुड़की से 3 व 3 पानीपत से, मेवात नूह में 3.50 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से, महेंद्रगढ़-2.50 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से, पानीपत में 6.50 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से, पंचकूला में 8 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन रुड़की से, पलवल में 3.50 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से, रेवाड़ी में 6 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से,रोहतक में 23 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन, जींद में 10 पानीपत व 13 टैंकर, सिरसा में 6 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन जिनमें से पानीपत से 2, जिंदल से 2, एमएसएमई से 2, सोनीपत में 13 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन पानीपत से 3, टैंकर 10 व यमुनानगर में 4 मीट्रिक टन एयर लिक्विड ऑक्सीजन रुड़की से डिलीवर की गई है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam