विज की तल्खी, बोले हाईकमान कहेगा तो विभाग छोडऩे को हूं तैयार

1/16/2020 9:32:42 AM

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच सी.आई.डी. की बागडोर को लेकर छिड़ा संग्राम अब विकराल रूप धारण कर चुका है। यह विवाद पार्टी हाईकमान तक पहुंच चुका है। गृह मंत्री विज की ओर से हर रोज मामले की जानकारी हाईकमान के उच्च नेताओं को दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री भी अपने स्तर पर पार्टी नेताओं को वस्तुस्थिति से अवगत करवा चुके हैं। 

इसके पहले गृह मंत्री की सहमति के बिना 9 आई.पी.एस. अफसरों के तबादले का मामला भी भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा तक पहुंचा था,जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डा.अनिल जैन ने विज से फोन पर बातचीत कर मामला सुलझाने को कहा था। उस वक्त तो विज ने मुख्यमंत्री को दोस्त बताकर सब कुछ शांत कर दिया था लेकिन सी.आई.डी. के नए विवाद से हाईकमान भी मुश्किल में पड़ गया है। विज ने दो टूक कहा कि यदि हाईकमान कहेगा तो मैं विभाग छोडऩे को तैयार हूं। 

Isha