जेल में रमायण और गीता की डिमांड पर विज का तंज, कहा- केजरीवाल पहले पढ़े होते यह नौबत नहीं आती

4/1/2024 9:34:03 PM

अंबाला(अमन कपूर): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। केजरवाल ने जेल में पवित्र ग्रंथ रामायण व भागवत गीता की मांग कि है, जिस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अगर इन्होंने पहले ये पढ़ी होती तो ये नौबत है न आती। जेल में हैं ये प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश को छोड़ नहीं पाएंगे।

इसके साथ ही दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की रैली पर जुबानी प्रहार करते हुए विज ने कहा कि जो बात इन्होंने रैली के जरिए कही है ये बात अगर उनमें दम हो तो उनके वकील को कोर्ट में कहनी चाहिए। ये लोग  दोनों मुख्यमंत्रियों की पत्नियों को आगे करके भावनात्मक रूप से वोटों को प्रभावित करना चाहते हैं। कांग्रेस को दोबारा इन्कमटैक्स का दूसरा नोटिस मिलने पर विज ने कहा कि अगर कोई समय से रिटर्न नहीं भरेगा तो नोटिस आएगा ही।  

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसा जिसमें केजरीवाल ने पवित्र ग्रन्थ रामायण व गीता की जेल मे मांग की है। विज ने कहा कि अगर ये सब इन्होने पहले पढ़ी होती तो शायद ये नौबत न आती ! साथ ही उन्होंने  HOW TO DECIDE PRIMEMINISTER की भी मांग है इस पर विज ने कहा कि जिस तरह से किसी न किसी का कोई आराध्य होता है इनके दिमाग़ मे भी प्रधानमंत्री है और जेल में भी ये प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश छोड़ना नहीं चाहते ।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Editor

Saurabh Pal