अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर विज ने लिया एक्शन, गिर सकती है गाज (VIDEO)

6/26/2018 2:57:45 PM

अंबाला(अमन कपूर): रविवार को पानीपत के सिविल अस्पताल की SNCU यानि SICK NEWBORN CARE UNIT वार्ड की बिजली गुल हो जाने की वजह से दो नवजात बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वार्ड में कम वोल्टेज पर बिजली आने की वजह से वहां का मेडिकल एयर कंडीशनिंग सिस्टम गड़बड़ा गया। जिसके बाद इस वार्ड में भर्ती 2 बच्चों की मौत हो गई। 

गंभीर हालत में 5 बच्चों को खानपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए सभी लोग वहां से अपने बच्चों को निजी अस्पतालों में ले गए। मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभाग के आला अधिकारियों से बात की और तुरंत इस मामले में रिपोर्ट तलब की। 

जानकारी के अनुसार इस मामले में कोताही बरतने वालों पर विभागीय गाज भी गिर सकती है। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली गई है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


 
 


 
 

 

 

 

Rakhi Yadav