खेमका के तबादले पर विज बोले- खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार

11/14/2017 11:56:29 AM

चंडीगढ़(बंसल/ पांडेय): हरियाणा के चर्चित आई.ए.एस. अधिकारी अशोक खेमका भले ही अपने तबादले से आहत हों लेकिन खेल मंत्री अनिल विज खेमका के खेल विभाग में आने से खुश हैं। विज ने कहा कि जब मिल बैठेंगे दो यार तो कुछ अच्छा ही होगा। विज के कहने का आशय साफ है कि अब खेल विभाग में काफी कुछ बेहतर नजर आएगा। विज ने यह भी खुलासा किया कि खेमका को खेल विभाग में पोस्टिंग देने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उनकी राय पूछी गई थी। विज ने बताया कि उनकी सहमति के बाद ही खेमका को खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। 

हालांकि खेमका के खेल विभाग में आने से वहां के अधिकारी व कर्मचारी दहशत में जरूर आ गए हैं। खेमका अपने सर्विस के दौरान अब तक की सभी सरकारों में हाशिए में रहे हैं। वजह कुछ और नहीं, बल्कि खेमका की कार्यशैली सरकार को अच्छी नहीं लगती है। मौजूदा खट्टर सरकार में भी खेमका को कई बार तबादले का खामियाजा भुगतना पड़ा है। लिहाजा मुख्यमंत्री ने खुद ही अनिल विज से खेमका की तैनाती को लेकर बातचीत की थी जिसमें विज ने सहमति जताई थी। विज ने बताया कि वैसे तो अधिकारियों के तबादले का नियम 2 वर्ष का है, लेकिन मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह किसी भी अधिकारी का तबादला किसी भी समय और किसी भी विभाग में कर सकता है।