VIDEO: कॉमन वेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के पहलवान को रौंदा, विकास ने जीता सिल्वर मेडल

12/18/2017 5:24:45 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना के कथुरा गांव के रहने वाले विकास नरवाल ने 15 से 17 दिसंबर तक साऊथ अफ्रीका में आयोजित हुई कामन वेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया है। विकास ने 68 किलोग्राम के वर्ग कुश्ती में सेमीफाईनल मैच में पाकिस्तान के पहलवान को 16-4 से हराया है। मेडल लेकर गोहाना पहुंचे खिलाड़ी विकास नरवाल का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने विकास को नोटों की मालाओं से स्वागत किया और गोहाना के सरकारी विश्राम गृह से गांव तक विशाल काफिले के साथ खुली जीप में लेकर गए।



मेडल विजेता विकास ने बताया कि, 15 से 17 दिसंबर तक साऊथ अफ्रीका में आयोजित हुई कामन वेल्थ गेम्स में खेलते हुए 68 किलोग्राम के वर्ग कुश्ती में सेमीफाईनल में पाकिस्तान के पहलवान को 16-4 से हराया कर रजत पदक जीता है, विकास को गोल्ड नहीं जीतने का मलाल भी था। विकास ने कहा कि, 2020 मे ओलम्पिक में वो भारत की तरफ से खेल कर अपने देश के लिए गोल्ड जीतना चाहता है। इसके लिए वो और ज्यादा मेहनत करेगा इसके इलावा 29 दिसंबर को आगे वाले वाले एशिया चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल होना है, जिसकी तैयारी आज से ही शुरु कर दी है।



विकास इन दिनों वह पुणे आर्मी में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है। साईं बहालगढ़ में सेना की ओर से कोच बलवंत छिकारा की देखरेख में अपनी पै्रक्टिस कर रहा है। वर्ष 2015 में वह जूनियर चैम्पियनशिप भी खेल चुका है, जिसमें उसे स्वर्ण पदक हासिल किया था। 



इस मौके पर बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्म वीर नांदल ने मोके पर पहुंच कर विकास व उसके कोच को बधाई देते हुए कहा की विकास इसी तरह खेल कर आगे भी देश का नाम रोशन करेगा। गांव पहुंचने पर सभी गांव वालो ने विकाश का जोरदार स्वागत किया गया।