वकील बनकर न्याय दिलवाने वाला विक्रांत बना बॉलीवुड की दुनिया का हमदर्द

7/6/2017 4:08:12 PM

समालखा (वीरेंद्र नीटू):वकील बनकर गरीब परिवारों के लिए न्याय दिलवाने व सच्चाई सामने लाने की हमदर्दी दिखाने वाला मनाना गांव का विक्रांत राठी वकील नहीं अब बालीवुड की दुनिया का हमदर्द बन गया है। उसने मुम्बई में धूम मचा दी है। समालखा में उसका आज नागरिक अभिनंदन किया गया। विक्रांत राठी ने अगस्त माह की 2 तारीख को वर्ष 1992 में किसान गुलाब राठी के घर से जन्म लिया। अपने परिवार में 3 बहनों व 2 भाइयों में से 8वीं पास की। सरस्वती स्कूल समालखा से 12वीं पास की व चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बी.ए.एल.एल.बी. करके गरीब परिवारों के लिए केस लड़कर उनको न्याय दिलवाने की लड़ाई लड़ने वाले विक्रांत की किस्मत में मुम्बई के बॉलीवुड क्षेत्र में कुछ अच्छा करके नया करके दिखाना लिखा था।

वर्ष 2014 में की करियर की शुरूआत
वर्ष 2014 में दिल्ली के एक सिनेमा थिएटर में सिंगर बनकर अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले विक्रांत ने जयपुर व अन्य जगहों पर अपनी कला के जादू से लोगों का मन जीता व वो जीवन की सीढ़ियों को छुता हुआ मुम्बई पहुंच गया व अब उसने साथ निभा के साथ छोड़ा, वादा किया, फिर वादा तोड़ा, हां तेरा दर्द रह गया और हमदर्द का पहला गाना राठी एंटरटेनमैंट एंड जी म्यूजिक कम्पनी के बैनर तले रिलीज किया। इस गाने ने बॉलीवुड में धूम मचा दी है।