सेना में शहीद हुए कैप्टन निदेश को दी ग्रामीणों व सेना की टुकड़ी ने सलामी

11/30/2022 12:52:31 AM

भिवानी: जम्मू में ग्रेनेड ड्रिल व सेना का जल अभ्यास के दौरान कैप्टन निदेश सिंह शहीद हो गए। कैप्टन निदेश भिवानी के गांव नंदगांव के रहने वाले थे। मंगलवार सुबह करीब 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को गांव में लाया गया। राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सेना के अधिकारियों व जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी।

बता दें कि 26 सितंबर 1998 को गांव नंद गांव में जन्मे कैप्टन निदेश सिंह एनडीए के जरिए 12 दिसंबर 2020 को सेना में भर्ती हुऐ थे। इनके पिता दीवान सिंह आर्मी से सूबेदार मेजर पद से रिटायर्ड हैं और मां मनोज यादव गृहिणी हैं। शहीद निदेश 2 बहनों के भाई थे। बड़ी बहन मनीषा यादव एयरफोर्स में डॉक्टर हैं। छोटी बहन अल्का यादव दिल्ली की निजी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्य कर रही है। कैप्टन के शहीद होने पर गांव व जिले के लोगों में दुख का माहौल है और साथ में गर्व भी की बात है कि वह 24 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए। 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma