ग्रामीणों और प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन को दी शिकायत, चुनाव निरस्त कराने की मांग की

11/7/2022 9:16:13 PM

नूंह(एके बघेल): शहर के घासेड़ा गांव में चुनाव निरस्त कराने को लेकर प्रत्याशियों व ग्रामीणों ने राज्य चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को शिकायत देकर मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है। इस दौरान जिला सचिवालय पर पहुंचे सरपंच प्रत्याशी अशरफ,अनवर व सैकड़ों ग्रामीणों ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।  

बता दे कि प्रत्याशियों और ग्रामीणों ने डॉ आनंद कुमार शर्मा को दी शिकायत में कहा कि चुनाव लड़ रहे इमरान नाम के उम्मीदवार ने मतदाता केन्द्र पर अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव भी किया गया। किसी तरह लोग जान बचाकर मतदान केंद्र से बाहर निकल गए। इस घटना की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी गई,लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से तीन हजार लोग वंचित रह गए। ऐसे लोगों की उंगलियों पर वोट डालने के निशान भी नहीं है। अगर जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया गया तो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma