मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की की शादी पर ग्रामीणों में रोष, उठाया ये बड़ा कदम...
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:48 AM (IST)

पंचकूला: काजमपुर गांव में रविवार को एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आस-पास के गांवों के मौजिज लोग और हिन्दू समाज की संस्थाएं और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एकत्रित हुए। पंचायत का मुख्य मुद्दा मोरनी क्षेत्र की एक बेटी और जयंतीपुर के एक मुस्लिम युवक की शादी रहा। पंचायत में उपस्थित लोगों ने इस शादी का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर शादी की है।
पंचायत में वक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए कि जिस युवक से युवती ने शादी की है, उसकी पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है। ऐसे में हिन्दू युवती की जिंदगी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि युवक ने पंजाब में दस्तावेज तैयार करवाकर पूरे मामले को अंजाम दिया, जिससे हमारे समाज को गुमराह किया जा सके। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक लड़की का मामला नहीं है बल्कि पूरे समाज की अस्मिता से जुड़ा विषय है। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत में लंबी चर्चा के बाद अंत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रशासन को 22 तारीख तक अल्टीमेटम दिया जाए।
गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनीः ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि यदि उस समय तक युवती को उसके परिवार तक सुरक्षित नहीं पहुंचाया गया, तो 23 तारीख को एक और बड़ी महापंचायत बुलाई जाएगी। मौजूदा भीड़ ने ऐलान किया कि जयंतीपुर के लोग स्वयं पहल कर युवक से बातचीत कर युवती को सुरक्षित वापस उसके परिवार तक पहुंचाएं, अन्ावा इसके गंभीर और बुरे अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं। पंचायत में मौजूद कई व वरिष्ठ लोगों ने कहा कि अब यह मामला सिर्फ परिवार का नहीं बल्कि पूरे समाज का है और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी होगी। ग्रामीणों की चेतावनी और माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अब सबकी निगाहें 22 तारीख तक परिवार की कार्यवाही और 23 तारीख को प्रस्तावित महापंचायत पर टिकी हुई है।