सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, दी ये चेतावनी

12/15/2022 3:20:19 PM

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिले के गांव चौटाला गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज लगातार 15 वें दिन नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने, सभी रिक्त पदों को भरने एवं अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहा है।

बता दें कि धरना स्थल पर चौटाला गांव के सैंकड़ों लोग 15 दिन से संघर्षरत हैं लेकिन आज तक उपायुक्त सिरसा और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों की चेतावनी के अनुसार चौटाला गांव का बाजार दुकानदार व्यापारी बंधुओं के सहयोग से आज पूर्ण रुप से बंद रहेगा।

संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या ने कहा कि 11 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति एवं तुरंत प्रभाव से प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति सहित सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक जोरदार लड़ाई जारी रखेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

Content Writer

Manisha rana