प्रसाशन के दावों की निकली हवा, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

8/18/2019 5:24:51 PM

पानीपत(अनिल): यमुना नदी में लगातार पानी का स्तर बढ़ते जा रहा है जिसके कारण आस-पास के इलाको में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। आप को बता दे प्रसाशन द्वारा बाढ़ प्रबंधन के बड़े-बड़े दावे किए जाते है लेकिन यमुना की तलहटी पर बसे गांव मिर्जापुर के लोगो को बाढ़ का खतरा सताने लगा है।

प्रशासन द्वारा जुलाई में तटबंदो की रिपेयर करवाई गई थी और पत्थर भी डलवाए गए थे ताकि किसी प्रकार का कटाव ना हो। लेकिन हल्का सा पानी छोड़े जाने से यमुना के तटबंध पर कटाव शुरु हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है प्रसाशन द्वारा तीन से चार ट्रंक पत्थर डलवाए गए जिनको पानी में वैसी ही फेंक दिया गया था जिसके काऱण पत्थर पानी में बह गए और तटबंध पर कटाव शुरु हो गया। ग्रामीणों का कहना है की अगर यमुना नदी में पानी का जल स्तर बढ़ा तो ये बांध टूट जाएगा और उनके गांव में पानी पानी हो जाएगा।  

Isha