जॉब कार्ड बनवाने की मांग को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण

5/30/2020 6:59:05 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के मुडलाना गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ से मनरेगा में मजदूरी करने के जॉब कार्ड बनवाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने दो लोगों पर कार्ड बनवाने के लिए रूपए मांगने का भी आरोप लगाया है। 

ग्रामीणों ने बताया कि महीने पहले जॉब कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने बीडीपीओ मुडलाना के ऑफिस में कागजात जमा कराए थे। कार्ड बनवाने के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर भी लगाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को कार्य मिले, इसके लिए सरकार मनरेगा को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। लेकिन कुछ कर्मचारी अपने स्वार्थ पूरे करने के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्ड बनवाने के लिए भी रूपए मांग की जाती है। उन्होंने एसडीएम से मिस्ट्राल का जो भी रूपया बनता है, उसे भी दिलाने की मांग की है। लॉकडाउन में उन्हें दूसरी मजदूरी भी नहीं मिल रही, ऐसे में अब उन्होंने एसडीएम से जॉब कार्ड बनवाने की मांग की है। 

इस मामले में गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बीडीपीओ मुंडलाना को तीन दिन में मामले की जांच करके रिपोर्ट देने की बात को कहा। 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Shivam