हरियाणा के इस गांव के ग्रामीणों ने 6 महीने बाद जमीन पर रखे पैर, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 01:55 PM (IST)

नूंह : हम हरियाणा के ऐसे गांव की बात कर रहे हैं जहां लंबे समय बाद ग्रामीणों के पैर जमीन पर पड़े हैं। बता दें कि हरियाणा के नूंह के गांव जैवंत में बारिश के बाद पानी भर गया था जिस वजह से टापू बने घरों में रहने वाले लोगों को करीब 7 महीने तक हवा भरी ट्यूब से सफर करना पड़ा।
पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई बारिश की वजह से जैवंत गांव की लगभग 500 एकड़ जमीन पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी। गांव में टापू जैसे हालात पैदा हो गए थे। सैकड़ों घर पानी की चपेट में आ गए थे। बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की जल्दी निकासी के लिए प्रशासन ने बिजली की 22 खंभों की लाइन व ट्रांसफार्मर लगवाकर कई बिजली के मोटर व पंप सेट लगवाकर जल निकासी का काम शुरू किया था। अब गांव से पूरी तरह से पानी निकाल दिया गया है। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)