बस से धक्का देकर गिराए युवक की मौत, ग्रामीणों ने रोड को किया जाम, पत्नी बोली- कंडक्टर पर हो केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 12:28 PM (IST)
डेस्कः बीते दिन बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में बस में सवार युवक को कंडक्टर ने धक्का देकर बस से गिरा दिया। इसके कारण युवक की मौत हो गई थी। युवक की मृत्यु के बाद ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल के सामने दिल्ली-रोहतक रोड को जाम कर दिया है। परिजन और ग्रामीण आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं।
आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग
मृतक की पत्नी तनुजा का कहना है कि उनके दो छोटे बच्चे हैं। राहुल की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तनुजा का कहना है कि घर पर कमाने वाला अब कोई नहीं है। उनके पास एक बेटी 4 साल की दीप्ति और एक डेढ़ साल का बेटा भव्य है। तनुजा की मांग है कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाए।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रामीण सड़क पर बैठकर लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। अभी शव नागरिक अस्पताल में रखा है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी कंडक्टर के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज नहीं होता तब तक वह पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। थाना आसौदा पुलिस के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। थाना शहर से भी पुलिस मौके पर है। लोगों को समझाने के प्रयास किए जा रहे है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)