शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे डीसी दरबार, सौंपा ज्ञापन

9/30/2021 4:58:57 PM

फतेहाबाद (रमेश):  गांव में बने शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण आज लघु सचिवालय पहुंचे। शहर के समीपवर्ती गांव बीघड़ के ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपा। डीसी से मिलने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि शराब का ठेका गांव के बीचों बीच मुख्य सड़क पर बना हुआ है।

इस रास्ते से दिन भर ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। खासकर गांव की महिलाएं और लड़कियां अपने  रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए यहां से आती जाती हैं। ग्रामीणों का कहना था कि शराब का ठेका होने के कारण यहां दिनभर शराबी  और आवारा किस्म के लोग मंडराते रहते हैं और शराब के नशे में आने जाने वालों छिंटाकसी करते हैं जिससे खासकर महिलाओं को शार्मिंदगी उठानी पड़ती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब के ठेके को मौजूदा स्थान से हटाकर गांव के बाहरी इलाके में शिफ्ट किया जाए ताकि ग्र्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।

Content Writer

Isha