ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे, युवक के साथ बर्बरता का लगाया आरोप

11/15/2022 9:20:08 PM

पानीपत: शहर के गांव सिवाह में ग्रामीणों ने थाना औद्योगिक सेक्टर-29 के बाहर धरना पर धरने पर बैठे है। इस दौरान वह गांव के एक युवक के साथ बर्बरता करने वाले ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और उनका धरना जारी है।

बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि एक युवक साथ ट्रैफिक पुलिस ने गाली-गलौज और मारपीट की है। जिससे उसे काफी चोटे लगी है। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवकों का मेडिकल करवाकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी,लेकिन इसका परिणाम उल्टा देखने को मिला। बर्बरता करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों  पर कार्रवाई करने की बजाय युवक पर ही मामला दर्ज कर दिया गया, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठे गए है और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma