ग्रामीणों ने लिया बड़ा फैसला, बोले- जेजेपी-भाजपा का कोई नेता गांव में न आए

10/8/2020 7:19:29 PM

फतेहाबाद (रमेश): केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी बनाए गए तीन कानूनों पर उठा बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर जहां सियासी पार्टियां इस मुद्दे को भुनाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं किसान संगठनों ने प्रदेश में कई बड़े प्रदर्शन कर सरकार को परेशानी में डाल दिया है। अब गांवों में ग्रामीण भी गठबंधन सरकार के खिलाफ बिगुल बजा रहे हैं। 



फतेहाबाद के गांव अहरवां के ग्रामीणों द्वारा जेजेपी और बेजीपी के नेताओं को गांव में न आने की नसीहत दी गई है। गांव के गुरुद्वारा में आज एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य कृषि कानूनों का विरोध और उसे वापस लिए जाने की अपील करना था। 

इस दौरान ग्रामीणों ने यह भी फैसला लिया कि गठबंधन के दोनों दलों के कोई नेता गांव में न आए, इस सूचना के बाद भी अगर कोई नेता गांव में आता है और गांव की अमन शांति भंग होती है तो इसका सीधा जिम्मेवार वही होगा। बैठक में ग्रामीणों ने सरकार से इन कानूनों को निरस्त करने की मांग उठाई। 
 

vinod kumar