अघोषित बिजली कटों से परेशान ग्रामीणों ने CRSU के गेट पर काटा बवाल

3/27/2022 9:04:03 AM

 

जींद: बिजली के अघोषित कटों से खफा गांव किशपुरा, गोबिंदपुरा तथा कर्मगढ के ग्रामीणों ने बीती रात सीआरएसयू गेट (CRSU) पर जमक बवाल काटा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। गांव किशनपुरा, गोबिंदपुरा तथा कर्मगढ के ग्रामीण बीती देर रात अघोषित बिजली कटों से परेशान होकर सीआरएसयू में बने बिजली सब स्टेशन की तरफ जा रहे थे।

जब वे सीआरएसयू के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया और गेट को बंद कर दिया। जिस पर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और सीआरएसयू गेट के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक पखवाडे से बिजली के अघोषित कट लग रहे है। जिसके चलते उनकी दिनचर्या बुरा तरह प्रभावित हो गई है। गर्मी का मौसम होने के कारण उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

Content Writer

Isha