गली में गड्डे होने से परेशान ग्रामीण, डी.सी. से लगाएंगे गुहार

11/30/2019 2:07:42 PM

पूंडरी (अतुल) : पिलनी गांव में व्यर्थ में बहते जल को रोकने के लिए पब्लिक हैल्थ द्वारा तोड़ी गई गली को बीच में ही छोडऩे और बहते पानी के बहाव को न रोकने को लेकर ग्रामीण उपायुक्त कैथल से मिलेंगे। ग्रामीण रामनिवास, राजकुमार संजय, संतोष देवी, गुड्डी देवी, रामकली, रांभूल आदि ने बताया की गांव की मुख्य गली में अचानक पेयजल की पाइप लीक होकर गली में व्यर्थ में पानी बहने लग गया।

पानी रोकने के लिए उन्होंने पब्लिक हैल्थ को अवगत करवाया ताकि व्यर्थ में पानी बहने के साथ-साथ गली भी खराब होने से बच जाए, जिस पर विभाग के कर्मचारी आए और गली को तोड़ दिया परंतु नीचे से पाइप लाइन को ठीक नहीं किया और गली बीच में ही टूटी हुई छोड़ कर चले गए जिससे गली खराब होने के साथ-साथ पानी व्यर्थ में बह रहा है। 

उन्होंने बताया की सरकार जल बचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परंतु यहां विभाग के कर्मचारी ही इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया की इस समस्या से ग्रामीण एक महीने से परेशान है। अगर 2 दिन तक इसे ठीक नहीं किया गए तो ग्रामीण डी.सी. से कैथल में मिलेंगे। 

Isha