पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीत गांव लौटे लाडला का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

5/22/2022 11:16:44 PM

होडल(हरीओम): पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने गांव बंचारी पहुंचे युवक को फूलमालाएं पहनाकर ग्रामीणों ने ढोल नगाडों से जोरदार स्वागत किया। गोल्ड मैडल लेकर लौटे युवक ने सबसे पहले गांव के दाऊजी मंदिर पर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। गांव के मुख्य मार्गों पर भी जगह-जगह युवक का स्वागत किया गया।

होडल के गांव बंचारी के रहने वाले करमबीर उर्फ लाला ने छत्तीसगढ में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है। गोल्ड मैडल हासिल कर गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर करमबीर उर्फ लाला ने बताया कि इससे पहले उन्होंने हरियाणा स्टेट लेवल पर बल्लभगढ में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया था। अब छत्तीसगढ में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह गोल्ड 597 किलोग्राम वेट केटेगरी में हासिल किया है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता को दिया है। करमबीर ने बताया कि वह आगे भी अपनी मेहनत से अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मैडल हासिल कर अपने गांव, जिले और हरियाणा का नाम रोशन करते रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai