5 विधायकों वाले गांव के ग्रामीण बस में सवार होकर हुए रवाना, सीएम आवास का करेंगे घेराव

1/1/2023 11:00:47 PM

डबवाली(संदीप): करनाल स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने के लिए आज 5 विधायकों वाले गांव चौटाला के ग्रामीण बस में सवार होकर रवाना हुए। रविवार की रात को गांव चौटाला के ग्रामीण करनाल में गुरूद्वारे में ठहरेंगे। ग्रामीण दयाराम उलानियां के मुताबिक सोमवार अलसुबह सैंकड़ों ग्रामीण निजी वाहन लेकर भी करना पहुंचेंगे। इसके बाद सोमवार को ये सभी ग्रामीण एक साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ  मार्च करेंगे। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा व प्रेम सुख गोदारा के मुताबिक अगर मांगे नहीं मानी गई तो करनाल में मुख्यमंत्री आवास के आगे अनिश्चितकालिन धरना लगाया जाएगा।

 

प्रशासन की असंवदेनशीलता के चलते लिया घेराव का फैसला

 

चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं के गर्भ में 3 नवजात शिशुओं की मृत्यु होने के बाद से ग्रामीण भडक़े हुए हैं। जिसके बाद ग्रामीण लगातार 1 महीने से सरकार से मांग कर रहे हैं कि चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। डबवाली के नागरिक अस्पताल में 13 नवम्बर को बच्चे को जन्म देने वाली 23 वर्षीय विद्या देवी कई दिनों से कोम में थी। विद्या देवी की दो दिन पहले मौत हो गई। जन्म के कुछ दिन बाद शिशु की मृत्यु हुई। उसके बाद मां ने भी दम तोड़ दिया। यहां बता दें कि कई दिनों तक ग्रामीण गांव चौटाला के नागरिक अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे रहे। लेकिन जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। जिला प्रशासन की इसी असंवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीणों ने पैदल यात्रा निकालने हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के घेराव का फैसला किया। अगर समय रहते जिला के बड़े अधिकारी गंभीर होकर धरनारत लोगों से बातचीत करते और चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करवा देते तो शायद ग्रामीणों को इस हाड कंपाने वाली ठंड में आंदोलन करने को मजबूर न होना पड़ता। ग्रामीणों का एक जत्था बीते करीब 21 दिसम्बर को गांव चौटाला से रवाना हुआ था।

 

 

11 चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग

 

ग्रामीण सरकार से मांग कर रहे हैं कि चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में रिक्त पड़े 11 एम.बी.बी.एस. के पदो को भरा जाए। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर अस्पताल में नियुक्त किए जाएं। ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को पुन: शुरू करने सहित नवजात बच्चों के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा, प्रेम सुख गोदारा ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत 21 दिसंबर को दोपहर चौटाला से चंडीगढ़ की ओर जनचेतना यात्रा के रूप में पैदल कुच किया और भारी भरकम कोहरे कडक़ड़ाती ठंड में किसान, मजदूर, नौजवान बच्चे बुजुर्ग पैदल चल रहे हैं। हरियाणा की गठबंधन सरकार कानों में तेल डालकर सो रही है। जन चेतना यात्रा का आज करनाल में आगमन हो चुका है।

 

ग्रामीण दयाराम उलानिया के मुताबिक आज सुबह चौटाला गांव के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए सैकड़ों लोगों ने बसो में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया है। सोमवार अल सुबह ग्रामीण खुद के वाहन लेकर भी करनाल के लिए कूच करेंगे। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा ने कहा कि उनकी सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री संवाद स्थापित करके जिला भर के उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में अनियमितताओं को ठीक करें। मुख्य रूप से चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो विशेषज्ञ तुरंत प्रभाव से लगाने सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां करें। अन्यथा संघर्षरत ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे। इसमें आज जन चेतना यात्रा में पूनम गोदारा तेजाखेड़ा, प्रेमसुख गोदारा, राय साहब गोदारा, अभिषेक गोदारा, अवनी सिहाग, अनिल सहू, ओमप्रकाश मेघवाल, दुष्यंत फगोडिय़ा, दलवीर फगोडिय़ा, साहब राम फगोडिय़ा, गोपी राम फगोडिय़ा, रामकुमार लोहमरोड़ सहित बड़ी संख्या में किसान नौजवान शामिल है।  

 

5 विधायकों वाले गांव के ग्रामीण बस में सवार होकर हुए रवाना, सीएम आवास को करेंगे घेराव

 

डबवाली(संदीप): करनाल स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने के लिए आज 5 विधायकों वाले गांव चौटाला के ग्रामीण बस में सवार होकर रवाना हुए। रविवार की रात को गांव चौटाला के ग्रामीण करनाल में गुरूद्वारे में ठहरेंगे। ग्रामीण दयाराम उलानियां के मुताबिक सोमवार अलसुबह सैंकड़ों ग्रामीण निजी वाहन लेकर भी करना पहुंचेंगे। इसके बाद सोमवार को ये सभी ग्रामीण एक साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ  मार्च करेंगे। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा व प्रेम सुख गोदारा के मुताबिक अगर मांगे नहीं मानी गई तो करनाल में मुख्यमंत्री आवास के आगे अनिश्चितकालिन धरना लगाया जाएगा।

 

प्रशासन की असंवदेनशीलता के चलते लिया घेराव का फैसला

 

चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं के गर्भ में 3 नवजात शिशुओं की मृत्यु होने के बाद से ग्रामीण भडक़े हुए हैं। जिसके बाद ग्रामीण लगातार 1 महीने से सरकार से मांग कर रहे हैं कि चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। डबवाली के नागरिक अस्पताल में 13 नवम्बर को बच्चे को जन्म देने वाली 23 वर्षीय विद्या देवी कई दिनों से कोम में थी। विद्या देवी की दो दिन पहले मौत हो गई। जन्म के कुछ दिन बाद शिशु की मृत्यु हुई। उसके बाद मां ने भी दम तोड़ दिया। यहां बता दें कि कई दिनों तक ग्रामीण गांव चौटाला के नागरिक अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे रहे। लेकिन जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। जिला प्रशासन की इसी असंवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीणों ने पैदल यात्रा निकालने हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के घेराव का फैसला किया। अगर समय रहते जिला के बड़े अधिकारी गंभीर होकर धरनारत लोगों से बातचीत करते और चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करवा देते तो शायद ग्रामीणों को इस हाड कंपाने वाली ठंड में आंदोलन करने को मजबूर न होना पड़ता। ग्रामीणों का एक जत्था बीते करीब 21 दिसम्बर को गांव चौटाला से रवाना हुआ था।

 

 

11 चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग

 

 

ग्रामीण सरकार से मांग कर रहे हैं कि चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में रिक्त पड़े 11 एम.बी.बी.एस. के पदो को भरा जाए। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर अस्पताल में नियुक्त किए जाएं। ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को पुन: शुरू करने सहित नवजात बच्चों के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा, प्रेम सुख गोदारा ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत 21 दिसंबर को दोपहर चौटाला से चंडीगढ़ की ओर जनचेतना यात्रा के रूप में पैदल कुच किया और भारी भरकम कोहरे कडक़ड़ाती ठंड में किसान, मजदूर, नौजवान बच्चे बुजुर्ग पैदल चल रहे हैं। हरियाणा की गठबंधन सरकार कानों में तेल डालकर सो रही है। जन चेतना यात्रा का आज करनाल में आगमन हो चुका है।

 

ग्रामीण दयाराम उलानिया के मुताबिक आज सुबह चौटाला गांव के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए सैकड़ों लोगों ने बसो में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया है। सोमवार अल सुबह ग्रामीण खुद के वाहन लेकर भी करनाल के लिए कूच करेंगे। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा ने कहा कि उनकी सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री संवाद स्थापित करके जिला भर के उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में अनियमितताओं को ठीक करें। मुख्य रूप से चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो विशेषज्ञ तुरंत प्रभाव से लगाने सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां करें। अन्यथा संघर्षरत ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे। इसमें आज जन चेतना यात्रा में पूनम गोदारा तेजाखेड़ा, प्रेमसुख गोदारा, राय साहब गोदारा, अभिषेक गोदारा, अवनी सिहाग, अनिल सहू, ओमप्रकाश मेघवाल, दुष्यंत फगोडिय़ा, दलवीर फगोडिय़ा, साहब राम फगोडिय़ा, गोपी राम फगोडिय़ा, रामकुमार लोहमरोड़ सहित बड़ी संख्या में किसान नौजवान शामिल है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma