हाउस टैक्स नही भरेंगे सोनीपत नगर निगम में आने वाले 13 गांव, महापंचायत में लिया गया फैसला

9/27/2020 4:42:54 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत नगर निगम में शहर के लगते गांवों को शामिल किया गया था लेकिन कुछ गांवों को निगम से बाहर कर दिया गया, लेकिन अब सोनीपत नगर निगम में 13 गांव ही बचे है और उन 13 गांव के ग्रामीण भी अब हाउस टैक्स ना भरने का फैसला ले चुके है।  गांव रायपुर में आज 13 गांवो के ग्रामीणों लोग इक्क्ठा हुए और महापंचायत की। ग्रामीणों में नगर निगम सोनीपत के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया, ग्रामीणों ने एक स्वर में हाउस टैक्स ना भरने का फैसला किया। ग्रामीणों ने कहा कि एक तो सुविधा नही दी जा रही ऊपर से टैक्स वसूला जा रहा है।

ग्रामीण देवेंद्र और कर्मबीर ने कहा कि आज  13 गांव के ग्रामीणों ने महापंचायत की है और हाउस टैक्स ना भरने का फैसला लिया गया है क्योंकि नगर निगम में शामिल गावों की जमीन निगम ने हड़प ली और पंचायत में जमा कैश भी ले लिया है। विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है, इसलिए आज इस बात का फैसला लिया गया है कि कोई भी ग्रामीण हाउस टैक्स नहीं भरेगा।

 

 

Isha