दबदबा दिखाने वालों का इलाज जरूरी, धमकी देकर पहलवानों को नेशनल खेलने से रोक रहे बृजभूषण के आदमीः विनेश

1/26/2024 7:35:50 PM

रेवाड़ीः कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह और निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विनेश ने कहा कि दोनों जयपुर होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर पहलवानों को धमका रहे हैं। फोगाट के मुताबिक उन्हें कई पहलवानों ने बताया कि चैंपियनशिप में न भाग लेने के लिए उनपर दबाव बनाया जा रहा है। विनेश ने कहा कि ये लोग फिर से अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देने लग गए हैं और स्पष्ट कर रहे हैं कि ये लोग कितना खिलाड़ियों का भला चाहते हैं।

निलंबित कुश्ती संघ और खेल मंत्रालय आमने सामने

भारतीय कुश्ती संघ में बृजभूषण की जड़ें काफी मजबूत हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुश्ती संघ के निलंबन के बाद संजय सिंह ने खुद को अध्यक्ष मान कर चैंपियनशिप का ऐलान कर दिया। जिसके बाद भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा गठित कुश्ती को लेकर एडहॉक कमेटी और निलंबित कुश्ती संघ आमने सामने हो गए हैं। गौरतलब है कि एडहॉक कमेटी के नेशनल चैंपियनशिप ऐलान के बाद संजय सिंह ने भी चैंपियनशिप का ऐलान कर खेल मंत्रालय और एडहॉक कमेटी को चुनौती दे दी। जिसके बाद एडहॉक ने एक नोटिस पब्लिक की उसमें साफ तौर निर्देश दिया गया था कि कोई भी खिलाड़ी कुश्ती संघ की चैंपियन शिप में भाग नहीं लेगा। 

संजय सिंह ने किया कुश्ती चैंपियनशिप का ऐलान

सोशल मीडिया एक्स पर विनेश फोगाट ने एक काफी लंबी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन को भंग कर दिया था। इसके बाद भारतीय ओलिंपिक संघ ने एडहॉक कमेटी बनाई। इस कमेटी ने 2 फरवरी से 5 फरवरी तक जयपुर (राजस्थान) में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप कराने का निर्णय लिया। जब इसके बारे में हमें और साथी पहलवानों को पता चला तो खुश होना स्वाभाविक था। जब संजय सिंह और उसके सहयोगी बृजभूषण को इसका पता चला तो उन्होंने घटिया खेल शुरू किया गया। उन्होंने एडहॉक कमेटी से अलग सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप कराने का फैसला ले लिया व राज्यों की फेडरेशनों में कब्जा जमाए बैठे अपने लोगों को जयपुर नेशनल चैंपियनशिप में टीम न भेजने का आदेश दिया।

'पहलवानों के बाद खेल मंत्रालय को दिखा रहे दबदबा'

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पहले बृजभूषण द्वारा ये दुष्प्रचार किया गया की हम नेशनल नहीं होने देना चाह रहे, लेकिन अब कमेटी सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप करा रही है तो ये लोग फिर से अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देने लग गए हैं और स्पष्ट कर रहे हैं कि ये लोग कितना खिलाड़ियों का भला चाहते हैं। बहुत सारे साथी खिलाड़ी हमें फोन करके बोल रहे हैं कि वह नेशनल खेलना चाहते हैं, लेकिन बृजभूषण के लोग उनको धमका रहे हैं। विनेश ने लिखा कि इनको खिलाड़ियों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। इन्हें तो बस अपना दबदबा दिखाना है। पहले ये दबदबा पहलवान बेटियों को दिखा रहे थे, आज खेल मंत्रालय और भारत सरकार को दिखा रहे हैं। राज्यों की फेडरेशनों में इनके आदमी बैठे हैं, जब तक उन फेडरेशनों को भंग करके निष्पक्ष तरीके से फेडरेशनों का गठन नहीं किया जाएगा तब तक ये लोग ऐसे ही अपना दबदबा दिखाते रहेंगे।

'दबदबा दिखाने वालों का स्थायी इलाज जरूरी'

खेल मंत्रालय से निवेदन है कि सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जरूर होनी चाहिए। अगर राज्य की फेडरेशन खिलाड़ियों को भाग लेने से रोक रही है तो ओपन नेशनल चैंपियनशिप ही क्यों ना हो लेकिन खिलाड़ियों का भविष्य में कोई नुकसान नहीं होना चाहिए और दबदबा दिखाने वालों का स्थायी इलाज करना जरूरी है। ऐसे लोगों का वहीं भेजना जरूरी है जहां इन जैसी मानसिकता के लोगों की जगह है। हमने हमेशा कुश्ती का भला चाहा है और आखिरी सांस तक चाहते रहेंगे।

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal