कांग्रेसी हुए विनेश और बजरंग...हरियाणा चुनाव में दिखाएंगे दम, फोगाट बोलीं- जब रोड पर घसीटी जा रही थी तो कांग्रेस साथ थी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 04:04 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले दोनों रेसलर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। विनेश का जुलाना सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं बजरंग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद बोलीं विनेश फोगाट

विनेश ने कहा कि जह रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा के अलावा सभी पार्टियां साथ में खड़ीं थी। मुझे खुशी है कि मैं ऐसी पार्टी में आई जो महिलाओं की आवाज उठाती है। भाजपा आईटी सेल ने जला हुआ कारतूस कहा। मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं एक नई पारी शुरु करने जा रही हूं। विनेश ने कहा कि बजरंग ने हमारे साथ आवाज उठाई, उस पर डोप टेस्ट को लेकर चार साल का बैन लगा दिया।   

PunjabKesari

बजरंग पूनिया बोले- कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही

आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था। हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था। जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही। हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे। विनेश के साथ ओलिंपिक में जो हुआ, पूरा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे। ये गलत था। जैसा की विनेश ने कहा कि हम सभी देश की बेटियों के साथ हैं। विनेश जब फाइनल में गई पूरा देश खुश था सब जश्न मना रहे थे, लेकिन जब विनेश डिस्क्वालीफाई हुई तो पूरा देश दुखी था लेकिन भाजपा आईटी सेल ही था जो जश्न मना रहा था।

इससे पहले विनेश ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।


बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक का जिम्मा मिल सकता है। बजरंग झज्जर की बादली सीट मांग रहे थे। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया। बजरंग को संगठन में भी पद दिया जा सकता है। वह पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

PunjabKesari

2 दिन पहले राहुल गांधी से मिले थे दोनों रेसलर

4 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे। इसके बाद मीटिंग में क्या चर्चा हुई, कांग्रेस ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अपने राजनीतिक दांव के बारे में भी दोनों पहलवानों ने चुप्पी साध रखी है।


PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static