विनेश फोगाट को अस्पताल से मिली छुट्टी, डिस्क्वालीफिकेशन के बाद हो गईं थी बेहोश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 08:33 PM (IST)

डेस्कः जब विनेश को इंटरनेशनल ओलंपिक फेडरेशन ने डिस्क्वालीफाई किया पूरे देश में सन्नाटा छा गया है। जब विनेश को सूचना मिली कि उनका सफर ओवरवेट होने की वजह से खत्म हो गया है। इस सदमें को विनेश बर्दाश्त नहीं कर पाईं और वह बेहोश हो गईं। उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि अब वह ठीक हैं। उनको थोड़ी देर पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

PunjabKesari

पूरे देश के उम्मीदें टूट गईं, लेकिन इससे पहले सभी भारतीय कुश्ती संघ के अधिकारियों ने काफी कोशिश की उन्हें बाउट से बैन कर दिया जाए। कम से कम उन्हें ब्रांज के लिए खेलने दिया जाए या फिर उन्हें सिल्वर विजेता घोषित किया जाए, लेकिन नियमों की बेड़ियों से जकड़ी विश्व ओलंपिक संघ ने तरस नहीं खाया, अपने फैसले पर अटल रहा। जिसके कारण विनेश के साथ सवा सौ करोड़ की उम्मीदें टूट गईं। 

इससे पूर्व पीटी ऊषा ने भी अस्पताल में विनेश फोगाट से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीटी ऊषा से बातचीत कर कहा कि यदि विनेश फोगाट मामले में कहीं कोई अपील की जा सकती है। जरूर करें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static