कुश्ती फेडरेशन पर फिर भड़कीं विनेश फोगाट, WFI को बताया ''गुंडा-बदमाश''
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:18 PM (IST)
डेस्क : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के कामकाज को लेकर विवाद फिर बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने संघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए फेडरेशन को "गुंडा-बदमाशों से चलने वाला संगठन" बताया और कहा कि यहां बैठे लोग खिलाड़ियों के भविष्य और नियमों से नहीं, बल्कि मनमर्जी से फैसले ले रहे हैं।
विनेश की यह प्रतिक्रिया उस घटना के बाद आई है, जिसमें हिसार के हांसी में आयोजित सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर निर्मल बूरा को मुकाबले में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। बताया जाता है कि इस कार्रवाई से निर्मल बेहद भावुक हो गईं और मंच पर ही उनकी आंखों में आंसू आ गए।
विनेश ने कहा कि किसी खिलाड़ी की मेहनत, सम्मान और पहचान को इस तरह ठेस पहुंचाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी दावा किया कि संघ की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता नाम की कोई चीज नहीं है और चयन प्रक्रिया व्यक्तिगत पसंद-नापसंद के आधार पर तय की जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार और खेल मंत्रालय से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि निर्मल बूरा समेत हर खिलाड़ी को न्याय और समान अवसर मिल सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)