हरियाणा सरकार द्वारा विनेश फौगाट का नाम पदम श्री अवार्ड के लिए किया गया चयन

9/15/2022 4:39:04 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले के गांव बलाली निवासी विनेश फौगाट ने कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ी विनेश फौगाट का नाम पदम श्री अवार्ड के लिए चुना गया है जिसको लेकर बलाली गांव में परिजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 

विनेश फौगाट के भाई हरविंदर ने बताया कि विनेश ने कुश्ती में अपना परचम लहराया है जिसको लेकर पीछे भी विनेश फौगाट का नाम पदम श्री अवार्ड के लिए दिया गया था लेकिन किसी कारणवश उन्हें पदम श्री अवार्ड नहीं मिला लेकिन हरियाणा सरकार ने‌ अबकी बार विनेश फौगाट सहित 8 लोगों के नाम पदम श्री अवार्ड के लिए चयन किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। 

फौगाट की मां प्रेमलता ने बताया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। समाज में बेटियों की समान भागीदारी होना बहुत जरूरी है। पदम श्री अवार्ड के लिए चयन होने पर बहुत खुशी हुई। प्रेमलता ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में लड़कियों को खेलों में भाग लेना चाहिए ताकि विनेश फौगाट की तरह देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana