विनेश फोगाट ने अपनी नैया तो पार लगा ली पर कांग्रेस को डूबा दिया- बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान पर कसा तंज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़: ओलंपिक खिलाड़ी एवं पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना पहला चुनाव जीत लिया। इसे लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने मेरा नाम लेकर अपनी नैया तो पार लगा ली लेकिन कांग्रेस को डूबा दिया। आप ​को बता दें कि कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा महिला पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगेश कुमार को फोगाट ने कुमार को 6,015 मतों के अंतर से हराया दिया है।

इस सीट पर विनेश फोगाट के सामने सामने एक और रेसलर थीं लेकिन उनको गिनती के महज 1200 से अधिक वोट म‍िले।आम आदमी पार्टी (AAP) ने व‍िनेश के खिलाफ WWE की रेसलर कव‍िता रानी (कव‍िता दलाल) को उतारा था, जिनकी जमानत जब्त हो गई। विनेश फोगाट को कुल मिलाकर 65,080 वोट मिले। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले, इस तरह विनेश को 6015 वोटों से जीत मिली। खास बात यह रही कि विनेश के खिलाफ जुलाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने एक और रेसलर कविता रानी को टिकट दिया जो महज 1280 वोट पा सकीं इस तरह उनकी जमानत जब्त हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static