विनेश फोगाट को सरपंच जिला प्रधान ने फिर लिया निशाने पर, बोले- विधायक बीजेपी के साथ सांठगांठ करने में जुटी

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 06:40 PM (IST)


जुलाना(विजेन्दर बाबा): शादीपुर गांव में आयोजित संत रामपाल महाराज के सम्मान समारोह के दौरान सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान सुधीर बुआना ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधायक को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। सुधीर बुआना ने कहा कि पिछले दिनों शादीपुर सहित आसपास के गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी, जिससे किसानों की फसलें खराब हुईं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने न तो मौके का दौरा किया और न ही जलभराव से निजात दिलाने के लिए कोई व्यवस्था करवाई। आज भी वो जनता से नदारत रहती हैं। विधायक विनेश फोगाट बीजेपी के साथ सांठगांठ करने में लगी हैं शायद वो बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं। पिछले विधायक अमरजीत ढांडा ने कई गांवों के जलभराव की समस्या का समाधान किया लेकिन मौजूदा विधायक विनेश फोगाट काम करना ही नही चाहती। 

सरपंच जिला प्रधान ने कहा कि ऐसे समय में संत रामपाल महाराज की टीम ने आगे बढ़कर किसानों की मदद की। टीम द्वारा पाइप लाइन और मोटर उपलब्ध कराकर जलभराव की समस्या से राहत दिलाने का कार्य किया गया। इसी जनहित कार्य के चलते संत रामपाल महाराज को ‘किसान जीवन रक्षक अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा रहा है।सुधीर बुआना ने विधायक विनेश फोगाट पर राजनीतिक आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों के मुद्दों को उठाने की बजाय भाजपा के साथ सांठगांठ करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि विधायक का ध्यान क्षेत्र के विकास और किसानों की समस्याओं पर न होकर केवल राजनीति तक सीमित है। यही कारण है कि आज किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब भी दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static